Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी ने अपना घर आश्रम में प्रभु जी को भोजन करवाया। लायन बाल कृष्ण सुहालका में बताया कि लायन शांता नागर (सुहालका) द्वारा पिताजी की पुण्यतिथि अपना घर आश्रम के 50 प्रभु जी को फल, मिष्ठान व भोजन करवाया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन दिनेश कुमार माली, एम,जे,एफ, लायन राजेंद्र प्रसाद सनाढ्य,एम जे एफ, लायन बालकृष्ण सुहालका , लायन शांता नागर, लता सुहालका ,लायन नीना माली एवं करण सुहालका सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

