Site icon 24 News Update

लायंस क्लब उदयपुर अरावली का 42वां चार्टर दिवस आयोजित

Advertisements

उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर अरावली का 42वां चार्टर दिवस देवाली स्थित लायंस लेक सिटी भवन मे मनाया गया। चार्टर दिवस पर पूर्व अध्यक्षों एवं वर्ष पर्यंत सराहनीय सहयोग करने वाले लायंस सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन अरविंद चतुर, पूर्व मल्टी पल चेयरमेन, क्लब अध्यक्ष लायन अनिल सिंगटवाड़िया, सचिव बी. एल पालीवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जानी, संयोजक लायन गोपाल अग्रवाल एवं क्लब सरक्षक लायन डी एमजेएफ श्याम सिरोया उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा 3 चार्टेड सदस्यों आर.पी. गुप्ता, एस.एम. गुप्ता और आर.पी. सक्सेना सहित 3 डीएमजेएफ आर.पी. गुप्ता, श्याम सिरोया और दिनेश कोठारी को सम्मानित किया गया . इसके साथ ही 13 पूर्व अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल सिंगटवाडिया के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद सचिव बी. एल पालीवाल ने वर्ष पर्यन्त क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों के प्रतिवेदन के रूप में मेडिकल कैंप, विद्यालयों मे स्टेशनरी एवं खाद्य सामग्री वितरण, अंध विद्यालय, असहाय जन संस्थान एवं वृद्धाश्रम मे भोजन वितरण, वृक्षारोपण, हॉस्पिटल मे फल वितरण आदि की जानकारी दी।
मुख्य अथिति द्वारा मल्टीपल से प्राप्त सर्टिफिकेट एवं पिन से अध्यक्ष लायन अनिल सिंगटवाड़िया, सचिव बी. एल. पालीवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जानी को एवं क्लब के अन्य साथियो को लायंस क्लब इंटरनेशनल पिन से नवाजा गया, कार्यक्रम मे सभी वरिष्ठ लायन साथी लायन रूपलाल, लायन रमेश जैन, लायन डॉ किरण जैन, लायन सुनील छाजेड, लायन केजार कुरावाड़ वाला, लायन लोकेश कोठरी , हंसा सिंघटवाडिया उपस्थित रहे।

Exit mobile version