Site icon 24 News Update

लग्जरी कार में ठूंस ठूंस कर भरा था 434 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा, पुलिस ने किया जब्त

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 434 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. कार में अलग अलग नम्बर की रजिस्ट्रेशन प्लेट मिली. हालांकि, तस्कर पुलिस को देखकर नाकाबंदी से पहले ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला.जब्त डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 43 लाख रुपए आंकी गई.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पारसोली पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई. रावतभाटा के एएसपी भगवत सिंह और बेगूं की डीएसपी अंजलि सिंह के निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से बानोड़ा जाने वाले रोड पर रामनगर में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई.
नाकाबंदी में पारसोली एसएचओ प्रेमसिंह के नेतृत्व में एएसआई भवानी सिंह, हैड कांस्टेबल बालमुकुंद, कांस्टेबल प्रीतम, मनोज कुमार, बलराम, जितेन्द्र व बलराम मौजूद रहे. इस दौरान बानोडा की तरफ से एक कार तेज गति से आई, जिसके चालक को कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक बेरिकेडिंग के पास से कार को तेज गति से भगा ले जाने लगा. कार असंतुलित होकर खाई में उतरकर पलट गई.
कार चालक भागा: एसपी ने बताया कि कार चालक अंधरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया. उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला. क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकलवाकर पुलिस थाना पारसोली लाया गया. कार की तलाशी लेने पर पूरी कार में अवैध अफीम डोडाचूरा के 23 कट्टे ठूंस ठूंस कर भरे हुए पाए गए. इनका कुल वजन 434 किलो 390 ग्राम निकला. कार में अलग अलग नम्बरों की रजिस्ट्रेशन प्लेटें भी मिली है. अज्ञात चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

Exit mobile version