24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा।घटना के अंतर्गत 6 अगस्त को अपराध शाखा, रतलाम के उप निरीक्षक किरण हठीला मय स्टाफ द्वारा एक बाहरी व्यक्ति मुकेश पिता सागरमल निम्बाहेड़ा, पुलिस थाना- निम्बाहेड़ा, जिला- चित्तौड़गढ़, राजस्थान को रेल्वे आरक्षित ई टिकिटों की कालाबाजारी मे संलिप्त पाये जाने पर जब्त 60 नग रेलवे आरक्षित ई-टिकट, कीमत 138446.50/- रूपये (59 नग यात्रा हो चुकी, कीमत 137833.80/-, व 01 नग लाइव E टिकिट, कीमत 612.70/-) व 01 HP कंपनी का पुराने CPU के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चित्तौड़गढ़ पर मय दस्तावेज़ सुपुर्द किया गया,,, जिस पर जांच अधिकारी उप निरीक्षक जनक सिंह ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना उक्त अपराध स्वेच्छा से स्वीकार करते हुए चित्तौडीगेट निम्बाहेड़ा शहर में चोपड़ा ऐयर ट्रेवल्स व रेलवे रिजर्वेसन नाम की दुकान पर अपनी 06 पर्सनल यूजर ID – 1.NIMBAHERAz, 2.NIMBAHERAy, 3. NIMBAHERAx, 4.NIMBAHERAw, 5. NIMBAHERu, 6. NIMBAHERv के माध्यम से रेल्वे आरक्षित ई टिकिट बुक कर जरूरत मंद व्यक्तियों को टिकिट की कीमत से 50 से 100 रुपए प्रति टिकिट अतिरिक्त कमिशन लेकर बेचने व रेल्वे आरक्षित ई टिकिटों की कालाबाजारी करने का अपराध स्वेछा से स्वीकार किया । साथ ही उक्त अभियुक्त IRCTC का अधिकृत एजेंट नहीं है,,,,मामला रेल अधिनियम की धारा 143(1)(a) का पाया जाने पर अभियुक्त के गुनाह स्वीकारोक्ति कथन दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक COR CR 605/2024 U/S 143 – 1(A) R.Act दिनांक 06.08.2024 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियुक्त को इसी अधिनियम की धारा 179(2) के तहत नियमानुसार गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया।
अभियुक्त को दिनांक 07.08.2024 को रेल्वे न्यायालय, अजमेर मे पेश किया जाएगा। प्रकरण की जांच उप निरीक्षक जनक सिंह द्वारा जारी है । प्रगति रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा
रेल्वे आरक्षित ई टिकिटों की कालाबाजारी मे संलिप्त एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया

Advertisements
