24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित जेईई मेन फरवरी 2025 के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थी वीर शर्मा ने सर्वाधिक 99ण्95 परसेन्टाइल हासिल कर पूरे उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वीर शर्मा के साथ – साथ रेडिएंट एकेडमी के कुल 21 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अभा सिंह बघेला 99.84 परसेन्टाइल प्राप्त कर उदयपुर गर्ल्स टॉपर रही। अन्य चयनित विद्यार्थियों में अभा सिंह बघेला – 99.8496049 पर्सेंटाइल, सौम्या बजाज – 99.8406984 पर्सेंटाइल, हर्षित रामपुरिया – 99.8293637 पर्सेंटाइल, ओनिका कवड़िया – 99.6896801 पर्सेंटाइल, सुनय नवाल – 99.6559496 पर्सेंटाइल, महर्षि जोशी – 99.5513658 पर्सेंटाइल, दर्शिल बढ़ाला – 99.422527 पर्सेंटाइल, हमजा हुसेनी कोठारी – 99.3711785 पर्सेंटाइल, हिमांक जैन – 99.3711785 पर्सेंटाइल, निमित्त पमेचा – 99.3067232 पर्सेंटाइल, प्रियांश सुथार – 99.2929708 पर्सेंटाइल, मंथन सिंह राव – 99.1997535 पर्सेंटाइल, आर्यन अग्रवाल – 99.176509 पर्सेंटाइल, तनय भट्ट – 99.1721043 पर्सेंटाइल, सौम्या कोटडिया – 99.1477612 पर्सेंटाइल, शान जैन – 99.115226 पर्सेंटाइल, प्रखर अग्रवाल – 99.0793578 पर्सेंटाइल, तनमय समदानी – 99.039526 पर्सेंटाइल, जेनीषा लालवानी – 99.0273289 पर्सेंटाइल, गर्विता अग्रवाल – 99.1692 पर्सेंटाइल परसेन्टाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
कुल 21 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया, जो रेडिएंट एकेडमी की उत्कृष्टता और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। संस्थान के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने बताया कि रेडिएंट एकेडमी, उदयपुर के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक है, जो आईआईटी-जेईई (मेंस और एडवांस), नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है। संस्थान के उच्च योग्य शिक्षक, नियमित टेस्ट सीरीज और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के कारण हर साल कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हैं।
इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को निदेशको में कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन व शुभम गालव एवं फैकल्टी मे एच.एस.बिन्द्रा, दिलीप जैन, अंकित कुमार, नंदलाल सेपट, अतुल भारद्वाज, युगांशु जैन ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी। अतः मे एमडीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक, डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी छात्रों को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, स्कूल और कोचिंग संस्थान के बेहतरीन मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी छात्रों की सफलता की कामना की।
उदयपुर टॉपर रहने वाले वीर शर्मा के अभिभावक ने बताया कि रेडिएंट एकेडमी के फैकल्टी के अथक प्रयासों के पश्चात वीर ने यह स्थान हासिल किया है। उन्होने इस सफलता का श्रेय रेडिएंट एकेडमी के साथ साथ एमडीएस स्कूल परिवार को भी दिया।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading