24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। सलूम्बर जिलें में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह परवाह अभियान के तहत राजेश पाठक निरीक्षक आरटीओ सलूंबर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया। राजेश पाठक ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई एवं शराब पीकर नशे में ओर थकान में वाहनों को नहीं चलाने और यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलने के नियम आदि की जानकारी दी गई। सड़क पर चलने वाले पैदल यात्रियों एवं अज्ञात वाहन चालकों के साथ-साथ यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार और सम्मान करने के निर्देश दिए एवं साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को विद्यालय में मोटर साइकिल ड्राइव करके नहीं लाने की चेतावनी देते हुए विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर नियमानुसार दंडित होने की जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य विजय चौधरी और प्रभारी मंजू मेघवाल ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (परवाह) के अंतर्गत छात्रों को यातायात नियमों की दी जानकारी एवं दिलाई शपथ

Advertisements
