24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेला-2024 के चौथे दिन रविवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जयपुर की विनीत गौतम इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने समा बांध दिया, देर रात्रि तक मेलार्थियों का अपनी एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति देकर मनोरंजन किया। वहीं दूसरी ओर दशहरा मैदान पर रामलीला मंच पर नागौर की बजरंग रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा श्री राम-सीता के विवाह सहित विभिन्न प्रसंगों का सजीव मंचन कर श्रद्धालु दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
मेला प्रांगण में दिन प्रतिदिन मेलार्थियों की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसमें पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी रामसुमेर मीणा एवं सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवान पूर्ण मुस्तेदी से शांति व्यवस्था में लगे हुए हैं।
मीरा रंगमंच पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम ने बांधा समा
रविवार को मेले के चौथे दिन मीरा रंगमंच पर जयपुर की विनीत गौतम इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मीरा रंगमंच समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि बॉलीवुड सिंगर नीरज बक्शी, दीपशिखा वी. कर्मा इंडियन आईडल फेम आयटम परफोर्मर पूजा बिस्ट के साथ रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने मेलार्थी दर्शकों एवं उपस्थित अतिथियों का देर रात्रि तक जमकर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा सहित क्षेत्र के चिकित्सकों के मुख्य आतिथ्य में मीरा रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का स्वागत किया गया। आर्केस्ट्रा के डांस ग्रुप द्वारा नृत्यों के साथ गणपति वंदना के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियों से दीर्घाओं में उपस्थित युवा झूम उठे।
इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. मंसूर खान, डॉ. नवलकिशोर जांगिड़, डॉ. अमित गोयल, डॉ. आलोक सोनी, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. महेंद्र वर्मा आदि ने अपने परिवार सहित मीरा रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस दौरान दर्शक दीर्घा में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी, मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल, अतुल सोनी, जावेद खान, दुकान आवंटन समिति संयोजक रविप्रकाश सोनी, पार्षद बंशीलाल राइवाल, प्रदीप रोमी पोरवाल, सुधा सोनी, खेमराज कुमावत आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
रामलीला मंच पर आज होगा सीता हरण सहित विभिन्न प्रसंगों का मंचन
रामलीला मंच आयोजन समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला की सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है।
रामलीला मंच के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 8 अक्टूबर, मंगलवार को सूर्पणका नकटी, सीता हरण, नवदा भक्ति, श्री राम सुग्रीव मित्रता एवं श्री राम-हनुमान मिलन प्रसंग का आयोजन होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.