24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह – 2025 का आयोजन उदयपुर में होने जा रहा है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आज तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैठक ली। जिला परिषद सभागार में इस बैठक् में मुख्य समारोह, सांस्कृतिक संध्या एवं एट होम को लेकर संबंधित प्रभारियों से जानकारी ली गई और निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन की मेजबानी मिलना उदयपुर के लिए गर्व का विषय है। गणतंत्र दिवस समारोह इतना सुव्यवस्थित रूप से आयोजित हो कि आने वाले वर्षों के लिए मॉडल के रूप में याद किया जाए। कलेक्टर ने दिए निर्देश, चुनाव की तर्ज पर माइक्रो प्लानिंग करते हुए करें कार्य। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी वार सिंह, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

Advertisements
