24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने बुधवार को राज्यसभा में नेशनल हाईवे संख्या 927ए के अधूरे पड़े मार्ग का मुदा उठाया। सांसद ने राज्यसभा में राजस्थान के उदयपुर संभाग में स्थित बावलवाड़ा क्षेत्र की एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927ए के निर्माण की घोषणा उदयपुर में की थी जो स्वरूपगंज, राजस्थान से रतलाम मध्यप्रदेश तक बनाना था। अच्छी मंशा से काम भी हुआ और बासवाड़ा से खेरवाड़ा तक मार्ग बन भी चुका परन्तु खेरवाड़ा से लेकर स्वरूपगंज के बीच बावलवाड़ा गरणवास तक लगभग 45 किलोमीटर लम्बा काम अभी पूरा नही होकर अधूरा पड़ा हैं, जिसकी वजह से प्रतिदिन इस राजमार्ग पर सड़क हादसे होते रहते हैं, अब तक दुर्घटनाओं में लगभग 7 अकाल मृत्यु इस मार्ग पर हो चुकी हैं। कई सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी मजदूर, व्यापारी, पर्यटक प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते है जो हमेशा किसी अनहोनी की आंशका में गुजरते है। इस सबंध में गरासिया ने भारत सरकार और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927ए पर खेरवाड़ा से लेकर स्वरूपगंज के बीच बावलवाड़ा क्षेत्र में गरणवास तक अधूरे पड़े लगभग 45 किमी मार्ग अतिशीघ्र बनवाने की मांग की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.