24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा – दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक संघ सम्मेलन राजेन्द्र मार्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल खोईवाल ने की और कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेसला जिलाध्यक्ष पदम पाराशर ने शिरकत की !जिला अध्यक्ष नारायण लाल रैगर ने समस्त अतिथियों साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया!
विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी सोहन लाल भोजपुरिया ने कहा कि शिक्षकों से भारत के युवाओ का मजबूत भविष्य निर्माण होता है और शिक्षकों के मेहनत और संघर्ष की बदोलत देश को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठउच्च अधिकारी प्राप्त होते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ के संगठन को जिले में मजबूत बनाने के लिए समस्त शिक्षकों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए और ग्रामीणों इलाको में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सदैव समय समय पर इस प्रकार के अधिवेशन आयोजित होने से आपसी तालमेल और सौहार्द की भावना पैदा होती है !
अधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल मेघवंशी उपाध्यक्ष महावीर खोईवाल,राजमल रैगर को मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मेघवंशी ने कहा कि शिक्षकों के लिए शिक्षा में नवाचार करने,पदोन्नति करने,रोस्टर प्रणाली लागू करने,एससी-एसटी शिक्षकों को बार बार प्रताड़ित करना,पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू रहे,बैक लोग रिक्त पदों को भरना,नई भर्ती करवाना,डीपीसी करना,एससी एसटी के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी करना आदि मुद्दों पर संगठन के माध्यम से सरकार के समक्ष मांग रखी जायेगी !
कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश चंद्र नकवाल,नाथू लाल सालवी ने समस्त शिक्षकों को शिक्षा के प्रति जागरूक और सामाजिक दृष्टिकोण को साथ लेकर शिक्षा का प्रसार करने की बात कही !
दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन में जिले के भोजाराम मेघवंशी लालाराम रैगर नंद लाल सालवी दुर्गालाल रैगर सहित जिले के समस्त शिक्षकों ने भाग लिया !
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.