Site icon 24 News Update

राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव का भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. राजस्थान फुटबॉल संघ के चुनाव गत माह उदयपुर में संपन्न हुए जिसमें सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर मानवेंद्र सिंह जसोल बाड़मेर वह सचिव पद पर दिलीप सिंह शेखावत उदयपुर को निर्वाचित किया गया शेखावत सचिव निर्वाचित होने पर प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन किया जिला फुटबाल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ओम काबरा कैलाश चंद्र कोठारी दुर्गेश जोशी दीपक खींची जगदीश बुनकर,शेखर बेरवा,शंकर जिनगर,महेश शर्मा,मिथिलेश मारू,कुणाल कुमार,सदिक हुसैन पठान आदि ने माला व साफा पहनाकर बुके भेट कर स्वागत किया शेखावत ने जिला फुटबॉल संघ भीलवाड़ा का आभार जताते हुए हुए बताया कि भीलवाड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह रहता है यहां की व्यवस्था सभी जिलों से काफी बेहतर रहती है वह राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए भीलवाड़ा में प्रतियोगिता होना खुशी की बात रहती है खिलाड़ी भीलवाड़ा मे बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेते हैं

Exit mobile version