24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र एवं राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में किए गए एमओयू के सम्बंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राइजिंग राजस्थान के 22 अक्टूबर को हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा किये गये एमओयू की समीक्षा की गई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के के मीना ने अवगत कराया कि बैठक में उद्यमियों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने हेतु जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किये।चारभुजा सटील प्लांट हेतु बामणिया में सेट अपार्ट के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु एसडीएम बनेड़ा को निर्देशित किया गया। सुमित बंसल (शिवांश कार्बन) भूमि आवंटन हेतु निवेदन पर जिला कलक्टर ने कहा कि आपका टायर पाइरोसिस का प्लांट रहेगा आबादी से दूर भूमि चिह्नीकरण कर कनवर्जन करावें गणेश इंडस्ट्रीज के दिलीप निर्वाण ने बिजली कटौती होना बतया , इस पर अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल ने कहा कि दौलतपुरा फीडर पर दीवाली के समय मेंटीनेंस के कारण कटौती रही अब नहीं की जा रही है। इण्डियन पब्लिक स्कूल ने नगरपरिषद से एनओसी नहीं मिलना बताया , इस पर जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को नियमानुसार एन ओ सी जारी करने के निर्देश प्रदान किए। उद्यमी अमित मनियार द्वारा औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित 4 भूखंडों के कब्जा सुपुर्द करने हेतु कहा गया जिसमें जिला कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदार को कब्जा सुपुर्द कर महाप्रबंधक को लीज डीड निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में राइजिंग राजस्थान जयपुर में 11 दिसंबर को एमएसएमई कानक्लेव में भाग लेने हेतु आग्रह किया कि उद्यमी राइजिंग राजस्थान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करावें | बैठक के दौरान एसडीएम बनेड़ा श्रीकांत व्यास, तहसीलदार कोटडी रामकिशोर मीना, रीको लिमिटेड से निशांत , अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डी.आर. विश्वकर्मा, , श्रम विभाग से मनीष कुमार शर्मा, शिक्षा विभाग से द्वारका प्रसाद जोशी, सी.एम.एण्ड एच.ओ. विभाग से डाॅ.एस एन शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, अधीक्षक अभियंता जेवीवीएनएल बाबूलाल सहित ज़िला स्तरीय अधिकारियों एवं एमओयू धारक उद्यमी अमित मनियार, सुमित बंसल, विनीत बंसल विनोद जैन आदि ने उपस्थित रहे ।
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में ज़िले के लिए किए गए एमओयू के सम्बंध में रिव्यू मीटिंग आयोजित

Advertisements
