24 News Update उदयपुर। भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों के साथ-साथ अवकाश संबंधी आदेशों में भी संशोधन जारी किए हैं। 27 जून को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा के दिन मध्याह्न पश्चात (दोपहर बाद) पूरे जिले में राजकीय अवकाश रहेगा। साथ ही कलेक्टर नमित मेहता ने हर साल तय दो अधिकृत छुट्टियों में बदलाव करते हुए हरियाली अमावस्या पर अब आधा दिन (दोपहर बाद) अवकाश घोषित किया है, जबकि जलझूलनी एकादशी पर पूर्ववत पूरा दिन अवकाश लागू रहेगा।
रथयात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बुधवार को प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, यात्रा समिति व अन्य विभागों के अधिकारियों ने यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर निर्देश जारी किए। मंगलवार को सभी संबंधित पक्षों की प्रशासनिक बैठक भी सम्पन्न हुई थी।
रथयात्रा 27 जून को दोपहर 3 बजे जगदीश मंदिर से प्रारंभ होगी। प्रशासन ने मार्ग, नियम और व्यवस्थाएं पहले से तय कर ली हैं। इस बार डीजे पर खड़े होकर नाचने पर प्रतिबंध, जगदीश चौक क्षेत्र में बड़े होर्डिंग्स की मनाही, तथा पूरी यात्रा में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक जैसे नियम लागू रहेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सकेगा।
मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं और रथ को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बुधवार शाम को रथ के दर्शन के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें शहरभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटेंगे।

