Site icon 24 News Update

रजस्थान में पंजीकृत गोशालाओं की मांगों पर आदेश जारी करने की मांग

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 30 दिसंबर 2024। राजस्थान में संचालित पंजिकृत गोशालाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा से उचित आदेश जारी करने की अपील की है। जिला शाखा उदयपुर द्वारा भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि राज्य में गोवंश के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है। इस मौके पर संगठन के काफी बड़ी संख्या में सदस्य कलेक्ट्रेट के बाहर इकट्ठा हुए जिन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगू को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा और ज्ञापन सॉफ्टवेयर उन्होंने अपनी तीन प्रमुख मांगों को पूरा करने की बात कही। प्रदर्शनकारीयों ने बताया की गोशालाओं ने प्रमुख रूप से तीन मांगें उठाई हैंः। गोमाता को राज्य माता घोषित किया जाए।
पंजिकृत गोशालाओं में संरक्षित गोवंश को पूरे वर्ष, अर्थात 12 महीने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। प्रदेश में घोषित गोचर, चारागाह, वन और पहाड़ों की भूमि पर गोवंश के चरने और विचरण की अनुमति दी जाए। गोशालाओं के संचालकों का कहना है कि ये मांगें न्यायोचित हैं और गोवंश के संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन मांगों पर शीघ्र आदेश जारी करने की अपील की है। यदि समय रहते आदेश जारी नहीं होते हैं, तो गोशाला संचालकों को मजबूरन संघर्ष की राह पर जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा की गोशाला संचालकों का कहना है कि गोवंश की रक्षा और उनके लिए उचित व्यवस्था करने में सरकार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की अपेक्षा करते हैं।

Exit mobile version