Site icon 24 News Update

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ लक्षिता नागदा मिस फ्रेशर व खुशी टांक मिस फेयरवेल बनी(बी एन कन्या इकाई में मिस फ्रेशर व मिस फेयरवेल का आयोजन)

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई में तीनों संकायों की विद्यार्थियों के लिए मिस फ्रेशर व मिस फेयरवेल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए अपने बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया और मिस फ्रेशर व मिस फेयरवेल का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि फ्रेशर के माध्यम से नवागंतुक विद्यार्थियों का परिचय अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के साथ होता है वहीं फेयरवेल का
आयोजन अपने वरिष्ठ साथियों के साथ मेल मिलाप और विदाई के लिए होता है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के मध्य आपसी समझ और सौहार्द का संबंध और वातावरण बनता है। छात्र कल्याण सहअधिष्ठाता डाॅ. माधवी राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न चक्रों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को रंगारंग व जानदार बना दिया। भारतीय और वेस्टर्न पोशाकों के संयोजन से वातावरण एक नवीन कलेवर में दिखाई दे रहा था।
आयोजन समिति के समन्वयक डाॅ पंकज मरमट, डाॅ राजराजेश्वरी सारंगदेवोत व डाॅ मोनिका राजावत ने बताया कि मिस फ्रेशर का खिताब लक्षिता नागदा ने व मिस फेयरवेल का खिताब खुशी टांक ने अपने नाम किया। मिस फ्रेशर प्रथम रनरअप पायल पटेल व द्वितीय रनरअप रुचिता सोनाव बनीं। मिस फेयरवेल प्रथम रनरअप कृष्णा गहलोत व द्वितीय रनरअप अनुशा शर्मा रहीं। विद्यार्थियों ने उल्लास व उमंग के साथ प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। बतौर निर्णायक के रूप में डाॅ.निभा बोहरा, प्रियंका अर्जुन व वी कंगवली ने विजेताओं का चयन किया। इस अवसर अतिथिगण, महाविद्यालय संकाय सदस्य एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

Exit mobile version