Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. मेवाड़ जनशक्ति दल राष्ट्रीय संगठन ने मेवाड़ के बाद युवाओं का रोजगार देने और सक्षम बनाने का जो जिम्मा संगठन के माध्यम से उठाया है उसी को देखते हुए महाराष्ट्र मेवाड़ संगठन के अध्यक्ष जीवन सिंघवी को मेवाड़ जनशक्ति दल प्रमुख नरेश कुमार शर्मा ने संगठन का संरक्षक नियुक्त किया सिंघवी ने बताया कि मेवाड़ के रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जो महाराष्ट्र में रहते हुए व्यवसाय करता है या रोजगार के लिए आता है उसको मेवाड़ जनशक्ति दल के माध्यम से उचित व्यवस्था करवा कर रोजगार दिया जाएगा और हर तरह की मदद की जाएगी यह जानकारी संभाग संगठन मंत्री ऋत्विक चौबीसा ने दी।

