24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मेवाड़ क्षेत्र में पहली बार मेवाड़ी में भगवान सत्यनारायण की कथा पुस्तक का मेवाड़ी में विमोचन और कथा का आयोजन भव्य रूप से अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान और अन्य समाज व संगठन मिलकर 8 दिसंबर, रविवार को आलोक हिरण मगरी, सेक्टर-11 में प्रात 11.15 बजे करने जा रहे हैं। इस कथा के लेखक डॉ. प्रदीप कुमावत 1 घण्टे तक धाराप्रवाह मेवाड़ी में व संगीतमय सत्यनारायण की कथा करेंगे!
इस आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए महिला समूह लीलावती कलावती ने उपनगरीय क्षेत्र में आमंत्रण यात्रा निकालकर घर-घर में पीले चावल और पत्रक वितरित कर सत्यनारायण की कथा में आने का न्यौता दिया। इससे पूर्व डॉ. प्रदीप कुमावत ने केसरिया झण्डी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए सह संयोजक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि सत्यनारायण की कथा मेवाड़ी में जो आयोजित हो रही है उसके लिए काफी भावपूर्ण माहौल है और इस कथा में अधिक से अधिक परिवार सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि इस दृश्टि से व्यापक सम्पर्क करने के लिए टोलियां भी बनाई गई हैं। बजरंग सेना, बजरंग बली प्रचार समिति तथा अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के कार्यकर्ता विभिन्न समाज संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न महिला समितियों के साथ, सनातन संत समाज और विभिन्न मठाधीष भी इस कथा को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर लगे हुए हैं। हनुमान भक्त मण्डली जो प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ आयोजन करती है वह भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है।
यह कार्यक्रम 8 दिसंबर को प्रात: 11:15 बजे आलोक संस्थान के श्रीराम मंदिर से पोथी यात्रा से प्रारम्भ होकर 1 घंटा 40 मिनट में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसमें उदयपुर के आम लोगों को आमंत्रित किया गया है। भारत विकास परिषद इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। आलोक संस्थान के कार्यकर्ता भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर शशांक टांक, प्रतीक कुमावत, जयपाल सिंह रावत, सुरेश पालीवाल, कमलेंद्र सिंह पवार, राजेश भारती, महिलाओ मे कांता कुमावत, बानी मजूमदार, निहारिका कुमावत, हितिशा कुमावत, तरुणा चक्रवर्ती, राधा पालीवाल, नीलम नागर, पूर्वा कपूर, सुनीता चौहान, ज्योति रावत, शर्मिला जैन, कांता कटा, मोना व्यास, अलका शर्मा, निधि शर्मा, रेखा शर्मा उपस्थित थी!
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.