Site icon 24 News Update

मेनारिया समाज : राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी, महामंत्री बने भरत और कोषाध्यक्ष पद पर ओंकार लाल जीते

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव का चौथा और अंतिम चरण रविवार को चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जॉन के मतदान के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम चरण का मतदान मेनारिया समाज की आसावरा माताजी स्थित धर्मशाला में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ । अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में समाज जन अपने अपने दावेदारों का समर्थन करने पहुंचे । अंतिम चरण में चित्तौड़ प्रतापगढ़ जॉन में 68.53 प्रतिशत हुआ जिसमें 4561 मतदाताओं में से 3126 ने अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव के बाद समाज को नया नेतृत्व मिला जिसमें समाज ने युवाओं को ज्यादा तवज्जों दी । अध्यक्ष पद के लिए धीरज पानेरी 100 वोटो से चुनाव जीते जबकि उनके सामने साढ़े 7 वर्षों से काबिज पूर्व अध्यक्ष जसराज मेहता को हराया । वही राष्ट्रीय महामंत्री पद पर भरत मेनारिया धीनवा और कोषाध्यक्ष पद पर ओंकार लाल मेनारिया जीते ।
इधर आदि रात तक मतगणना को लेकर एहतियात के तौर पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अनिल शर्मा , थानाधिकारी भदेसर मोतीराम , थानाधिकारी भादसोड़ा, थानाधिकारी शंभूपुरा, थानाधिकारी मंडफिया मय जाप्ता तैनाती के साथ अलर्ट पर रहे । समाज के चुनाव में सबसे अधिक मतदान गिर्वा जॉन में हुआ जहां कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ वही सबसे कम मतदान चित्तौड़ प्रतापगढ़ जॉन में हुआ जहां 68.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह रहा चुनाव परिणाम :
राष्ट्रीय कार्यकारिणी:
राष्ट्रीय अध्यक्ष – धीरज पानेरी 100 मत से जीत
राष्ट्रीय महामंत्री – भरत मेनारिया धीनवा – 397 मत
कोषाध्यक्ष – ओंकार लाल तेजावत – 1566 मत
गिर्वा जॉन उपाध्यक्ष : अर्जुन लाल मेहता – 211 मत
गिर्वा जॉन मंत्री- भुपेश मेनारिया 21 मत
वल्लभनगर उपाध्यक्ष- ओम प्रकाश मेनारिया-523
वल्लमनगर मंत्री – यशवंत मेनारिया-185
म0 प्र0 उपाध्यक्ष – प्रकाश चन्द्र पुरोहित 345
म.प्र. मंत्री डमरलाल मेनारिया 122
चितौड प्रतापगढ़ उपाध्यक्ष – दशरथ मेनारिया – 129
चितौड़ प्रतापगढ़मंत्री – सत्यनारायण शर्मा-475
कुल 71.66 प्रतिशत हुआ मतदान
चुनाव अधिकारी सोहन मेनारिया ने बताया कि अखिल भारतीय मेनारिया समाज के चारों चरणों में कुल 71.66 प्रतिशत मतदान हुआ कुल 12167 मतदाता में से 8720 ने अपने मतों का प्रयोग किया। 10 नवम्बर को प्रथम चरण गिर्वा जॉन का मतदान हुआ जिसमें 2063 में से 1610 ने अपने मतों का प्रयोग किया वही द्वितीय चरण एमपी जॉन में 2710 में 1997 मत पड़े । तृतीय जॉन वल्लभनगर जॉन में 2833 में से 1987 ने मत डाला वही अंतिम
चतुर्थ जॉन चित्तौड़ प्रतापगढ़ जॉन में 4561 में से 3126 ने मत डाला ।

Exit mobile version