Site icon 24 News Update

मेनारिया समाज के युवाओं ने क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर, आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 को मेनारिया समाज पानेरियों की मादड़ी के युवा टीम द्वारा तीन दिवसीय दि. 29 नवम्बर 2024 से 1 नवम्बर 2024 तक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रॉयल खेड़ा स्टेडियम, कानपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मेनारिया नागदा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी, विषिष्ठ अतिथि गिर्वा उपाध्यक्ष अर्जुन मेनारिया, गिर्वा जोन मंत्री भूपेश मेनारिया एवं मेनारिया समाज के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया थे।
मेनारिया समाज खेल मंत्री राजेश मेनारिया ने बताया कि आज पहले दिन पहला मैच श्रीजी ट्रेडिंग कंपनी बनाम एपेक्स सोलर, श्रीजी ने पहले बल्लेबाजी की रन 101-5 विकेट 10 ओवर में एवं एपेक्स 69-4 विकेट 10 ओवर श्री जी ने 32 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच रिद्धि सिद्धि एडवरटाइजर्स बनाम बालाजी प्रॉपर्टी पहले बल्लेबाजी करते हुए रिद्धि सिद्धि 135-4 विकेट 10 ओवर में एवं बालाजी प्रॉपर्टी 124-5 विकेट 10 ओवर में, रिद्धि सिद्धि एडवरटाइजर्स 11 रन से विजयी रही। तीसरा मैच नेध्या स्पोर्ट्स एरिना बनाम मातेश्वरी डेवलपर्स प्रथम नेध्या स्पोर्ट्स एरिना 82-8 विकेट 10 ओवर में एवं मातेश्वरी 85-2 विकेट 7.3 ओवर में 8 विकेट से जीत रही। चौथा मैच श्री राम मोटर्स बनाम पवन फ्लोर मिल्स प्रथम बल्लेबाजी पवन फ्लोर मिल्स 52-10 विकेट 9.3 ओवर में एवं श्री राम मोटर्स ने 55-0 विकेट 3.2 ओवर में श्री राम मोटर्स ने जीत दर्ज की। पाँचवा मैच नेधिया स्पोर्ट एरिना बनाम श्री जी ट्रेडिंग कंपनी प्रथम बल्लेबाजी नेधियां स्पोर्ट एरिना 33 रन बनाकर आउट हो गई श्री जी ट्रेडिंग कंपनी ने 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। छठवाँ मैच बालाजी प्रपोटी बनाम पवन फ्लोर मिल्स प्रथम बल्लेबाजी बालाजी प्रोपटी 60 बनाकर आउट हो गई पवन फ्लोर मिल्स ने 6 विकेट गवाकर पवन फ्लोर मिल्स ने जीत हासिल की।
इस दौरान दिशान्त मेनारिया, तरूण मेनारिया, यशवन्त मेनारिया, सौरभ मेनारिया एवं अन्य कई मेनारिया समाज के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Exit mobile version