24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . उदयपुमें सायरा और देवला वन क्षेत्र के बॉर्डर पर तरपाल गांव स्थित गणपाला फला के जंगल में एक मृत लेपर्ड मिलने से सनसनी फैल गई। लेपर्ड के सिर में गहरा घाव है जिसमें कीड़े लगे हुए थे और लेपर्ड की आधी पूंछ कटी हुई मिली। ऐसे में लेपर्ड को मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। वन विभाग के रेंजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। लेपर्ड के सिर पर कीड़े लगे हुए थे। आधी पूंछ कटी हुई है।
यह लेपर्ड की आपसी फाइट में मारा गया है या फिर किसी ने मारा है, इसका पता पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट मिलने बाद ही लग पाएगा। फिलहाल मृत लेपर्ड को उदयपुर पशु चिकित्सालय में लाया गया है जहां उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पोस्टमार्टम बाद नियमानुसार दाह संस्कार किया जाएगा।
इसी गांव से 15किमी दूर ग्रामीणों ने लेपर्ड को पीटकर मारा था तरपाल गांव के गणपाला फला के जिस जंगल में लेपर्ड मृत मिला है उसी गांव से करीब 15 किमी दूर सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव में 11 अक्टूबर 2024 को ग्रामीणों ने एक लेपर्ड को पीट-पीटकर मारा डाला था। यहां ग्रामीण देवाराम गमेती पर लेपर्ड ने हमला किया तो आसपास ग्रामीणों ने घेरकर लेपर्ड को मार डाला था। वन विभाग का कहना था कि मृत लेपर्ड के सिर पर गहरा घाव था ऐसे में किसी हथियार से उसकी हत्या की गई। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने नहीं मारा। ऐसे में उसी क्षेत्र में लेपर्ड का मृत मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
सायरा और देवला वन क्षेत्र में लगातार लेपर्ड का मूवमेंट सायरा और देवला वन क्षेत्र में लगातार लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। सायरा के नादेश्मा, ढोल और तरपाल आदि गांव में बीते सप्ताह में ग्रामीणों को कई बार लेपर्ड नजर आ चुका है। सायरा और इससे सटे गोगुंदा ब्लॉक में अक्टूबर माह में आदमखोर लेपर्ड द्वारा करीब 9 से ज्यादा लोगों की जान ले ली गई थी। इसके बाद से यहां के ग्रामीण दहशत के माहौल में रहते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.