Advertisements
24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। कोटड़ी थाना इलाके के श्माम मंदिर के बाहर कल हादसा हुआ। दोपहर 1.30 बजे मुहूर्त के लिए आई ईको वैन ने एक व्यक्ति को उडा दिया। हादसे में युवक बाल-बाल बच गया। बताया गया कि 15 जनवरी को नई ईको वैन का मालिक पूजा के लिए गाड़ी को धार्मिक स्थल कोटड़ी श्याम मंदिर ले गया। कार को मंदिर के गेट के पास पार्क कर दिया। वैन की मुहूर्त पूजा के लिए इंतजार हो रहा था। कार में बैठे ड्राइवर ने अचानक ही ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर को दबा दिया। कार अचानक वहां पर मौजूद एक आदमी को उड़ाते हुए केबिन में जा घुसी। कार का हादसे में हुलिया भी बिगड गया।

