24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के 178 सदस्यों ने मौसम के तकाजे को देखते हुए आज अपना शनिवारीय विशेष कार्यक्रम शहर के समीप अमरख जी महादेव के नैसर्गिक वातावरण मे पिकनिक के रुप मे मनाया। क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि गट्टानी फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती कौशल्या जी गट्टानी की अध्यक्षता में श्रीमती कुसुम त्रिपाठी द्वारा ईश्वंदना के पश्चात गीत – संगीत, अंताक्षरी, नृत्य, तंबोला सहित विविध संस्कृति कार्यक्रमों मे सभी ने सहभागिता निभा अल्पाहार व सुरुची भोज का भरपूर आनंद लिया।
इस बीच श्रीमती गट्टानजी के आह्वान पर तत्काल गोशाला हेतु तीन पंखे और 22 हजार की राशि एकत्रित कर भेंट की गई।
प्रातः नौ बजे से शाम 3.30 तक जीवन साथी संग आयोजित हुई इस पिकनिक की सफलता में क्लब कार्यकारणी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव नरेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड की पिकनिक अमरखजी महादेव मे आयोजित

Advertisements
