Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव उदयपुर में हैं। आज उन्होंने दोपहर बाद गांधी ग्राउंड में तैयारियों की समीक्षा की व दिशा निर्देश दिए। सीएस ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट भी ली व मौके पर बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश दिया। यहां संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमनी,जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश उपखंड अधिकारी आईएएस रिया डाबी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद। आपको बता दें कि कल यहां पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह होने जा रहा है जिसमें राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे व मुख्यमंत्री की भी मौजूदगी रहेगी।

