24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़ 25 मई । मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने आज सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर सहित ग्राम स्तरीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से उनके जिले में पर्याप्त पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने तथा हीट वेव सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए ।
वीसी के माध्यम से डीओआईटी में जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग सहित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े, जबकि उपखंड स्तर पर भी उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। वीसी में जिला कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, डीएफओ विजय शंकर पांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

