24 न्यूज अपडेट, ओवरसीज। बांग्लादेश में हिंसा के बाद सेना के कहने पर इस्तीफा देकर मिलिट्री विमानर से भारत पहुंचीं शेख हसीना का प्लेन मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस से बांग्लादेश वापस लौट गया। फिलहाल हसीना भारत में ही मौजूद है। उनके लंदन या फिनलैंड में शरण लेने की उम्मीद की जा रही है। हसीना ढाका से अगरतला के रास्ते भारत आई थीं। हिंडन एयरबेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसेएक घंटे बातचीत भी की थी। इस बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। शेख हसीना के सबसे बड़े आलोचकों में शामिल नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस चीफ एडवाइजर होंगे। वे प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। यूनुस ने कहा, “मैंने इस पद के लिए इनकार कर दिया था, लेकिन छात्रों के बार-बार अपील करने पर मैंने उनकी बात मान ली है।“ “छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है। अगर छात्रों और देश की जनता ने इतनी कुर्बानी दी है, तो मेरी भी कुछ जिम्मेदारी है। यही सोचकर मैंने छात्रों की मदद करने का फैसला किया है।“ एक ही दिन में बांग्लादेश में 135 लोगों के भी मारे जाने की खबर है। राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व पीएम खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया वे 2018 से नजरबंद हैं। इधर, बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन को दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सख्त कदम उठाएंगे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे स्टूडेंट लीडर्स ने वीडियो जारी करके कहा है कि, “हम देश में आगजनी और हिंसा का विरोध करते हैं। हमें लोगों को इस आंदोलन को हाईजैक करने से रोकना है।“ वे सेना की तरफ से बनाई गई सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे। वे जल्द ही देश में अंतरिम सरकार के लिए नामों का प्रस्ताव पेश करेंगे।
भारत की चिंता यह है कि पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से करीब 4 हजार किलोमीटर की सीमा बांग्लादेश से लगती है। ऐसे में सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है। भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं,केवल कुछ बसें चल रही हैं जिनका किराया भी दुगुना हो गया है। एअर इंडिया और इंडिगो ने भी फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। राजधानी ढाका में आज हालात काबू में हैं। कल पुलिस चौकियों पर हमले और आगजनी हुई थी। ढाका की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की जगह सैनिक और छात्र ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आ रहे हैं। इधर भारत में बैठकों का दौर जारी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश की स्थिति पर दोपहर साढ़े 3 बजे लोकसभा में जानकारी देंगे।
मिलिट्री प्लेन शेख हसीना को छोड़कर बांग्लादेश लौटा, अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस

Advertisements
