24 न्यूज अपडेट सलूम्बर। सराड़ा थाना अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया जागीर के अध्यापक आपस में झगड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट के अनुसार शारीरिक शिक्षक महेश चंद्र चौबीसा कक्ष से निकल रहे थे । इसी दौरान किशन लाल यादव (एल-2) अध्यापक दौड़ कर आये और हाथ पकड़ कर कथित रूप से थप्पड़ और घूंसे मारते हुए गाली गलौज कर दी । साथ ही जानकारी की मानें तो छुड़ाने के लिए गए अध्यापक सहित आधा दर्जन शिक्षक आपस में भिड़ गए। इसी दौरान वहां मौजूद स्कूली बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ ने उन्हें अलग किया गया। मौके पर जनप्रतिनिधि पहुंचे और मामले को शांत करवाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों सहित अध्यापकों ने एक रिपोर्ट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी है । इधर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षक द्वारा एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है । मामले की जांच की जा रही है । जांच में जो अध्यापक दोषी होगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मामला 29 अप्रैल का बताया जा रहा है जो अब सामने आया है। जब इस घटनाक्रम को लेकर वायरल हो रही रिपोर्ट में लिखे नाम के शिक्षकों से घटनाक्रम के बारे में जानना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.