कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। महिला स्वावलंबन की दिशा में लायंस क्लब निम्बाहेड़ा द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कौशल विकास में सार्थक पहल है जो निश्चित ही प्रशिक्षणार्थियों को आर्थिक सम्बल तथा दुसरी महिलाओं के लिए आदर्श बनेगा। उक्त उदगार लॉयंस क्लब द्वारा आयोजित चौथे सिलाई प्रशिक्षण बेच के समापन पर मुख्य अतिथि एवं क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ जे एम जैन ने बुधवार दोपहर में लॉयंस सेवा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। आपने क्लब के विविध सेवा प्रकल्पों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा विस्तार को अच्छा कदम बताया। निवर्तमान अध्यक्ष व सिलाई प्रशिक्षण प्रभारी विजय आगार ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्लब की 50वीं वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल करते हुए सिलाई प्रशिक्षण आरम्भ किया जो विगत छह माह से निम्बाहेड़ा व निकटवर्ती जावदा, बरड़ा बोरखेड़ी, जलियां, चरलिया, बाड़ी आदि गांवों की लगभग 165 महिलाओं व बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है। गुरुवार 1 अगस्त से सिलाई प्रशिक्षण की सेवाओं में विस्तार करते हुए एडवांस सिलाई प्रशिक्षण कोर्स भी आरम्भ किया जारहा है तथा प्रशिक्षणार्थियों की लगन व प्रोत्साहन के अनुरूप आगामी महीनों में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी आरम्भ करने का प्रस्ताव है। प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए क्लब की निःशुल्क सेवा को सराहा। क्लब अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया ने बताया कि आज चौथे बेंच के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों की लिखित परीक्षा के उपरान्त प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा सिलाई किये गए परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका सभी अतिथियों व उपस्थित सदस्यों ने अवलोकन किया। पूर्व सचिव दिलीप पामेचा ने कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा स्वरूप नारी है कमजोर नहीं गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। क्लब सचिव एवं कार्यक्रम संचालक अरविन्द मुंदड़ा ने आरम्भ में स्वागतीय उद्बोधन देते हुए महिलाओं व बालिकाओं के लिए पारिवारिक जीवन में सिलाई ज्ञान की उपयोगिता पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। निर्णायक मंजु अग्रवाल, तनुजा पामेचा, रेखा मुंदड़ा व सुमन आगार ने प्रशिक्षिका सीमा ओझा के सहयोग से सिलाई विधा को ध्यान में रखते हुए कौशल श्रेष्ठता को परखा। कार्यक्रम समापन पर सहसचिव कुंज बिहारी अग्रवाल ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

