Site icon 24 News Update

महाराणा प्रताप को समर्पित “अक्षय लोकजन” पत्रिका का विमोचन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मेवाड़ के इतिहास , कला, संस्कृति संवर्द्धन को समर्पित अक्षय लोकजन (सयुंक्तांक अप्रेल -जून 2024) का विमोचन आज लोकजन सेवा संस्थान कार्यकारिणी द्वारा किया गया। प्रकाशक जय किशन चौबे ने बताया कि महाराणा प्रताप को समर्पित इस अंक में उनके व्यक्तित्व के हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए इतिहासकारों , साहित्यकारों व कला मर्मज्ञों द्वारा लिखित अट्ठारह आलेख है ।
विमोचन करने वालों मे अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयराज आचार्य, सह संपादक मनोहर लाल मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष गणेश लाल नागदा, डा रमाकांत शर्मा , राजमल चौधरी , अविनाश खटीक, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा, नरेन्द्र उपाध्याय , हाजी सरदार महोम्मद, ओम माली, हरिप्रसाद, गोविन्द लाल ओड़, श्रीमती हेमलता हाड़ा, कंचन साहू व हरीश चौहान शामिल थे।

Exit mobile version