24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर के महापौर के पास 21 हजार रूपए जीतने का मौका है। बस करना ये है कि वे खुद को इन युवाओं से रूबरू करवाएं और कह दें कि लो भाई, मैं यहा पर हूं, मुझे ढूंढने की जरूरत नहीं है। आज कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ युवाओं ने महापौर के लापता होने के पोस्टर जगह जगह चस्पा कर दिए और उन्हें ढूंढकर लाने वाले को 21 हजार के इनाम की घोषणा कर दी। पोस्टर लगाने वालों ने बताया कि महापौर के नदारद होने की वजह से लोग उन्हें ढूढ़ रहे है। उदयपुर के लोग महापौर को अपनी समस्या तक नहीं बता सकते, वे कोई बात नहीं सुनते इसलिए हमने पूरे उदयपुर में पोस्टर लगाए हैं। लापता महापौर को जो ढूँढेगा उसे 21000 का इनाम दिया जाएगा । सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि हमारे महापौर जनता के दुखों को समझने में असमर्थ हैं, इसलिए ना वो जनता से मिलते हैं ना ही जनता के दुख दर्द समझते हैं। जब तक महापौर जनता के बीच नहीं आयेंगे शहर ज़िला कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके खिलाफ मोर्चा खोलेगा। पोस्टर लगाने वालों में अभिजीत सिंह खींची, प्रकाश मेघवाल ,संजय मंडवानी ,कुलदीप सिंह चौहान,राशिद ख़ान ,मनदीप चौहान ,विजय खंडेलवाल ,हितेश आहूजा ,अभिषेक ,राम मेघवाल ,विजय सोलंकी आदि शामिल थे।
महापौर के पास खुद को ढूंढ़ कर 21 हजार का इनाम जीतने का मौका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर

Advertisements
