24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ क्षेत्र में पिकअप को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की पिकअप को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को मंगलवाड चौराया पर हीरालाल सुखवाल के घर के बाहर खडी महिन्द्र पीकअप को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन के थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. के निर्देश पर एएसआई जगदीश चन्द्र व पुलिस कानि. श्रीभान सिंह द्वारा पिकअप चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पीकअप चोरी करने वाले आरोपी बांसवाड़ा जिले के वार्ड नम्बर 11 चरपोटा हरर्पोटा ठिकरिया कोटडा रंगा थाना पाटन निवासी 27 वर्षीय दिलिप कातिजा पुत्र तोलिया कातिजा को गिरफतार किया गया। वहीं उक्त चोरी में साथी आरोपी शोभावली थाना पाटन जिला बांसवाडा निवासी दीपक पुत्र रामा उर्फ रामजी सरपोटा को प्रकरण में नामजद किया जाकर पीकअप को बरामद किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.