कांग्रेस पार्टी को निमंत्रण मिला, लेकिन कांग्रेस राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आई। ये अल्पसंख्यकों के वोट बैंक से डरते हैं, लेकिन हम नहीं डरते हैं। राम मंदिर ही नहीं, महाकाल कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है। इसके साथ-साथ काली माता का शक्ति पीठ बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा तो हर तीन महीने में वैकेशन मनाने थाईलैंड जाते हैं। शाह शुक्रवार शाम पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ (जोधपुर) में थे। उन्होंने नाड़सर रोड पर रातियों की ढाणी के पास स्थित श्री परसराम मदेरणा राजकीय पीजी कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित किया। पाली लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। जनसभा में शाह ने कहा- एक तरफ 23 साल से बिना छुट्टी लिए भारत माता की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। दूसरी तरफ हर तीन महीने में थाईलैंड में वैकेशन करने वाले राहुल बाबा हैं। उन्होंने कहा- मुझे एयरपोर्ट पर बताया गया कि गर्मी का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा है। मैंने एयरपोर्ट ऑफिसर को कहा- जितना गर्मी का ग्राफ ऊपर जाएगा, उतनी ही भाजपा की सीटों का ग्राफ भी बढ़ेगा। चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है पछले चुनाव में आपने 303 सीट दी थी। इस बार मोदी जी ने 400 पार की बात कही है। भोपालगढ़ के लोगों के सामने दो ऑप्शन हैं। एक तरफ 55 साल और 4 पीढ़ी राज करने वाला गांधी परिवार है। दूसरी तरफ करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
एक ओर 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी है। दूसरी ओर 23 साल में जिन पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, ऐसे नरेंद्र मोदी हैं। एक ओर दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देकर सत्ता का सुख भोगने वाली राहुल बाबा एंड कंपनी है। दूसरी ओर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने वाले नरेंद्र मोदी हैं। शाह ने कहा- मुझसे पूछते हैं कि 400 पार क्यों करना है। मैं बताता हूं। चाहे एससी हो, एसटी हो, ओबीसी हो, आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक नरेंद्र मोदी हैं। कांग्रेस पार्टी कहती है 400 पार क्यों चाहिए। आपने 300 पार कराया, हमने आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया। भारत के अर्थतंत्र को 5वें नंबर का अर्थतंत्र बनाया। सेना के जवानों को वन रैंक, वन पेंशन दी। ट्रिपल तलाक खत्म किया। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने काम किया। सीएए, यूसीसी लेकर आए। अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा व कहा कि अशोक गहलोत जी से पूछना चाहता हूं कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी। उनको हिसाब देना चाहिए। वो नहीं देंगे, लेकिन मैं हिसाब लेकर आया हूं। कांग्रेस देश का कभी भला नहीं कर सकती है। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त करने का काम किया है। 24 बार पेपर लीक हुए थे। एसआईटी बनाते ही पेपर लीक करने वाले पलायन कर गए। कई गारंटियां भजनलाल सरकार ने पूरी करने का काम किया है।
भोपालगढ़ में अमित शाह बोले : अल्पसंख्यकों के वोट बैंक से हम नहीं डरतेभोपालगढ़ (ब्यूरो)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा कि

Advertisements
