Site icon 24 News Update

भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 1 व 2 मई को

Advertisements


उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संघटक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिकी विभाग द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवीनतम रुझान और विकास विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 125 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें से 20 फ़ीसदी विदेश के शोध पत्र होंगे। इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस के मुख्य संरक्षक एवं विश्वविद्यालय चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, संरक्षक एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ तथा सह संरक्षक एवं  विश्वविद्यालय  कुल सचिव मोहब्बत सिंह राठौड़ के अनुसार विस्तृत स्तर पर आयोजित यह कॉन्फ्रेंस अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है तथा यह सभी विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को एक वैश्विक मंच उपलब्ध करवाएगी जिससे सभी को अपने लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी साथ ही वह अपनी क्षमता और काम का सही निर्धारण कर पाएंगे। समाज, अर्थव्यवस्था,शिक्षा,पारिस्थितिकी संतुलन आदि के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। अत: इस विषय को लेकर आयोजित कांफ्रेंस वर्तमान समय की मांग है जो शोध के नए परिणाम और तथ्यों को उजागर करेगी। कॉन्फ्रेंस? अध्यक्ष डॉ.रेणू राठौड़, कॉन्फ्रेंस निदेशक डॉ. रितु तोमर एवं आयोजन सचिव डॉ. देवेंद्र पारीक ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि यह कॉन्फ्रेंस ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड पर होगी तथा साथ ही दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के ख्यातनाम विषय विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे जिसमें प्रो.जी सी अनुपमा, प्रो. हरिओम वत्स, डॉ.हरीश सेठ, प्रो. एस एन ए जाफरी, डॉ.साधना सिंह प्रो. रमित भट्टाचार्य, प्रो.भुवन जोशी, डॉ.बृजेश कुमार, प्रो. मीनल बाफना, डॉ .जयंत जोशी, प्रो. मुकेश श्रीमाली, डॉ. विशाल जोशी, डॉ. संजीव तिवारी, डॉ. अरुण कुमार अवस्थी, डॉ मलकेश कुमार पटेल, डॉ. कुंवर अलकेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.एस आर मदन शंकर , डॉ. विवेक जैन, डॉ. सोनालिका अग्रवाल आदि आमंत्रित वक्ताओं के रूप में उपस्थित रहकर विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस समन्वयक डॉ. विमल सारस्वत, सह समन्वयक डॉ. निकुंज चेतावत एवं कॉन्फ्रेंस सदस्य डॉ. लोकेश सुथार एवं मिस दीपाली बारेगामा ने तकनीकी सत्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में पांच तकनीकी सत्र होंगे जिसमें प्रथम दिवस दो एवं द्वितीय दिवस तीन तकनीकी सत्र होंगे।
अधिक जानकारी के लिए E-mail:drdeven@bnuniversity.ac.in

Exit mobile version