24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 27 जुलाई : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने 26 जुलाई को करगिल युद्ध के विजय की 25 वीं वर्षगांठ को कारगिल विजय दिवस के रूप मे मनाया। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बीबीए एवं एमबीए के विद्यार्थियो को शहीदों के द्वारा किए गए युद्ध को शॉर्ट वीडियो के माध्यम से दिखाया गया साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी और विजयी छात्र को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन पर विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल प्रो.शिवसिंह सारंगदेवोत, मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने शुभकामनायें प्रेषित कर बधाई दी। संकाय डायरेक्टर डा. रजनी अरोरा एवं स्टाफ सदस्य डॉ शुभी धाकड, डॉ सुतीक्ष्ण सिंह राणावत, डॉ राहुल खन्ना, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ अंजलि गोयल, डॉ डिम्पल सिंह गौर, डॉ पूजा नंदवाना, मीनाक्षी राठौर, भीम सिंह सोनावत, मान सिंह द्वारा पुष्प चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।l
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में करगिल विजय दिवस मनाया गया

Advertisements
