24 न्यूज अपवडेट उदयपुर। भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में आज सिंधी सेंट्रल पंचायत ने आक्रोश जताया है। लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लोगों ने मामले को लव जिहाद का मामला बताते हुए गैंगरेप मामले की जांच एसआईटी या सीबीआई से कराने की मांग की। सिंधी समाज ने ज्ञापन में बताया- समाज की एक नाबालिग लड़की के साथ समुदाय विशेष के युवक ने रेप किया। युवक और उसका परिवार लड़की को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा है। कई लोग लड़की से गैंगरेप कर चुके हैं। लड़की को डराया-धमकाया गया। लड़के परिवार के लोग लड़की को किडनैप कर अजमेर दरगाह क्षेत्र में ले गए। उस पर जबरन निकाह करने, बुर्का पहनने, नॉनवेज खाने का दबाव डाला गया। गैंगरेप की जांच उच्च स्तर पर की जाए। अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसआईटी या सीबीआई मामले की जांच करे। इस दौरान विनोद झुरानी, पार्षद किशोर सोनी, कैलाश कृपलानी, वीरूमल पुरसानी, हेमनदास भोजवानी, टेऊंराम, मंघाराम भगत, लालचंद नथरानी, मनोहर बदलानी, हरीश मानवानी, डॉ. प्रकाश थावानी, डॉ जितेंद्र थावानी आदि मौजूद थे। बताया गया कि नाबालिग लड़की अपने ननिहाल आती रहती थी।एक लड़के से उसकी जान पहचान हुई। एक महीने पहले लड़का और उसके परिजन लड़की को बहला-फुसलाकर अजमेर ले गए। पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज कर अजमेर से लड़की को बरामद कर लिया। एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है मगर पांच आरोपी अब तक पकड़ से बाहर हैं। लड़के के परिवार वालों की ओर से पीड़िता को लगातार धमकी दी जा रही है।
भीलवाड़़ा में नाबालिग से रैप मामले में सिंधी समाज में आक्रोष, कहा-नहीं चलेगा लव जिहाद

Advertisements
