Site icon 24 News Update

भीम आर्मी राष्ट्रीय चीफ एडवोकेट चंदशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी राजस्थान के शाहपुरा जिले की कार्यकारिणी घटित की गई

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिलाध्यक्ष भैरू लाल पेंटर ने बताया कि बाबासाहेब डॉ०भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम की विचारधार बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी चीफ व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र शेखर आजाद राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भाटी, प्रदेश अध्यक्ष अमर चन्द हरसोलिया,जिला अध्यक्ष शाहपुरा भैरू लाल रेगर की सहमति से आगामी चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए शाहपुरा जिले की कार्यकारणी आगामी ओदश तक निम्न पद पर नियुक्ति आदेश जारी किया सूरज वर्मा (शाहपुरा जिला मिडिया प्रभारी )प्रभारी फारुख
अली एडवोकेट (जिला उपाध्यक्ष शाहपुरा), रामपाल रेगर रायपुरिया कालबेलिया ( प्रचार प्रसार मन्त्री शाहपुरा) केसर नाथ कालबेलिया,पुरण मल रेगर (विधानसभा उपाध्यक्ष कोटड़ी), हिरानाथ कालबेलिया
सदस्य हेमराज देवराज, शंकर, गोपाल भील, गोरधन रंगलाल, हरिनारायण रेगर सावरा बैरवा आदि
सभी सदस्यो की नियुक्त दी गई जल्द से जल्द सभी को अपने अपने क्षेत्र जनता के साथ हों रहे अत्याचार व समस्याओ का समाधान करवाए और पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाए व सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु संविधान की शक्तियों की जानकारी दी जाए हर एक पीड़ित परिवारों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चले आज़ जिस तरह हालत गंभीर से गंभीर होते जा रहे हैं उन सभी का डटकर मुकाबला करे सभी वर्गों की जनता को साथ लेकर एकता का परिचय दे।शाहपुरा ज़िला मीडिया प्रभारी सुरज वर्मा ने ज़िले में हों रही घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी असवेधानिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाने व ज़िला प्रशासन एवम् ज़िला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कम और न्याय दिलाने लिऐ काम करे आज़ाद समाज पार्टी के सभी सदस्यों व पदाधिकारी संविधान की शक्तियों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए जिले में शान्ति व्यवस्था वह भाईचारा कायम करें जिस तरह आज़ाद समाज पार्टी राष्टीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द शेखर आज़ाद के द्वारा कार्य कर रहे हैं उनको ध्यान में रखते हुए व बताए मार्ग पर चल कर पार्टी की मूल उदेश्यो की कीर्ति स्थापित करें व ज़िला प्रशासन और ज़िला पुलिस प्रशासन एवम् राज्य सरकार के सभी अधिकारी आज़ाद समाज पार्टी के सभी पद अधिकारियों का सहयोग प्रदान करे आज़ाद समाज पार्टी के हर एक पद अधिकारियों व सदस्य संविधान के प्रति ज़िला प्रशासन के साथ खड़ा हैं जानकारी के अनुसार अब तक शाहपुरा जिले में आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी संगठनों को साथ लेकर कार्य को गति प्रदान करेंगे

Exit mobile version