Site icon 24 News Update

भारत विकास परिषद् ने किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन / शिक्षक दिवस पर शिक्षकों एवं होनहार छात्रों का किया अभिनंदन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा।भारत विकास परिषद् निंबाहेड़ा द्वारा विशाल अकादमी माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के इकाई अध्यक्ष शिक्षाविद् प्रकाश चेलावत रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष शिव लाल भराड़िया ने की, विशिष्ट अतिथि जगदीश अग्रवाल, महेश गोयल, अशोक मारू, खेमराज कोटवाल रहे जबकि मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह रहे। अतिथियों द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। स्वागत विद्यालय निदेशक पंकज कुमार झा ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद का वृहद परिचय प्रकाश चेलावत ने रखा। गुरु की महिमा पर व्याख्यान देते हुए मुख्य वक्ता दिलीप कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ ही प्रथम गुरु होती है। दूसरे गुरु वो हैं जिन्होंने विद्यालय में आपकी शिक्षा दीक्षा प्रदान की, आपको मानवता का पाठ पढ़ाया, और तीसरे गुरु हमारे वो आध्यात्मिक गुरु हैं जो हमें गुरु मंत्र की दीक्षा देकर भव सागर से पार कराते हैं। जो अपने गुरुओं का सम्मान करता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता। परिषद द्वारा विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका प्रतिभा सोमानी और सीमा शर्मा का सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रतिभावान विधार्थी नोमान खान, आराध्या कुमावत, अभिनव जाट और उमेश शर्मा का भी सम्मान किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर समस्त शिक्षकों को उपरना ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था प्रधान तृप्ति कुमावत ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मेघना कैथवास ने किया।

Exit mobile version