Site icon 24 News Update

भारत-पाक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 14अगस्त : भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार दिनांक 14/08/2024 को सीबीएसई द्वारा निर्देशित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि भारत -पाकिस्तान विभाजन भारत के गौरवशाली इतिहास की पुस्तक में काले पन्ने के समान है जो कि भारतीयों के दर्द को बयां करता है। भारत के लिए विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। विद्यार्थियों ने पोस्टर्स के माध्यम से भारत -पाक के दौरान हुए नरसंहार को चित्रित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। धर्म के नाम पर अंग्रेज़ों ने भारत के दो टुकड़े कर दिए गए जो आज भी नासूर बनकर भारत माता के हृदय को छलनी कर रहे हैं। यह दिवस हम सभी को भारी क्षति की याद दिलाता है। प्रदर्शनी की दर्शक दीर्घा में विद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दी। संस्था के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिहं रूपाखेड़ी, स्कूल चेयरमैन हनुमंत सिंह बोहेडा़ ने प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं राष्ट्रभक्ति की प्रशंसा की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version