24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। भामाशाह मार्केट व्यापार संघ कि आमसभा हुई जिसमें र्सव सम्मति से अगले पांच वर्षों के लिए संघ वरिष्ठ सदस्य कुन्ती लाल जैन को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया एवं सभी सदस्यों ने जैन को अधिकार दिया गया कि वे संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन करे। नवनियुक्त अध्यक्ष कुन्ती लाल जैन ने वरिष्ठ सदस्यों से विचार-विमर्श कर हरिदास पारिख को कार्यवाहक अध्यक्ष,फकरूभाई सादड़ी वाले को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शेखर कुणावत को उपाध्यक्ष, गोवर्धन काबरा को महामंत्री, शब्बीर भाई पेटीवाला को संगठन मंत्री, युसुफ भाई पीपावाला को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने, पिकनिक का आयोजन प्रतिवर्ष,नियमावल बना कर कायो के अधिकार तय करने जैसे कई निर्णय लिये गये । अन्त में हरि भाई पारिख ने दिया, संचालन महामंत्री गोवर्धन काबरा ने एवं अध्यक्षता कुन्ती लाल जैन ने की।
भामाशाह मार्केट व्यापार संघ की नई कार्यकारिणी घोषित, जैन बने अध्यक्ष

Advertisements
