24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। भीण्डर व कानोड़ नगर पालिका में बजट आवंटन की मांग को लेकर वल्लभनगर के पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने स्थानीय निकाय एवं नगर विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा से मुलाकात की। रणधीर सिंह भीण्डर ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 15 वें वित आयोग की सिपारिशों के तहत अनुदान की प्रथम किस्त 184 नगर निगम व पालिकाओं को आवंटित कर दी गई है। इसमें भीण्डर व कानोड़ नगर पालिका को कोई राशि आवंटित नहीं की गई। जबकि दोनों नगर पालिकाओं की आर्थिक स्थिति गंभीर हैं, इसलिए दोनों नगर पालिकाओं को 15 वें वित आयोग की अनुदान राशि आवंटित करने का आदेश तुरंत किया जाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.