Site icon 24 News Update

भरतपुर जिले की भुसावर पुलिस ने पकड़े तीन इनामी बदमाशडकैती के मामले में 6 साल से चल रहे थे फरार, 75000 के हैं ईनामी

Advertisements

24 News Update जयपुर 11 अप्रैल। भरतपुर जिले में वांटेड बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत भुसावर थाना पुलिस में डकैती के मामले में 6 साल से फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश अभिषेक जाटव पुत्र बच्चू (26), कुलदीप जाटव पुत्र सौदान सिंह (28) एवं अजीत जाटव पुत्र अतर सिंह (24) थाना वैर क्षेत्र में रतनपुरा के रहने वाले है। तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 25 जून 2019 को जयपुर के खो नागोरियान निवासी अंसार खान द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि तीन व्यक्ति उसकी स्विफ्ट डिजायर कार किराए पर लेकर निकले थे। जिन्होंने हाथौड़ी के जंगलों में अपने तीन अन्य साथियों की मदद से गाड़ी, मोबाइल व कागजात लूट लिए। इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों विजय सिंह उर्फ विजय गुर्जर, लोकेश जाटव एवं चंद्रशेखर जाटव को घटना के रोज ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

फरार चल रहे आरोपी ऋषिकेश, कुलदीप व अजीत की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर तलाश की जा रही थी। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी कच्छावा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व सीओ धर्मेंद्र शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ भुसावर नरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार व कांस्टेबल संजय को आ सूचना प्राप्त हुई कि तीनों आरोपी बल्लभगढ़ से हाथौड़ी जाने वाले रास्ते पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख तीनों युवक रेत के धोरों में भाग गए। जिन्हें घेर कर पकड़ा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार व कांस्टेबल संजय विशेष भूमिका रही। टीम में कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, धर्मवीर, लखन लाल, सवाई सिंह व मुकेश भी शामिल थे।

Exit mobile version