Advertisements
24 न्यूज़ अपडेटउदयपुर। 3 दिसंबर। गीता जयंती आयोजन समिति द्वारा गीता ज्ञान व्याख्यान माला श्रृंखला में विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को गीता मर्मज्ञ सुभाष चंद्र मेहता ने कहा कि आज के भौतिकता, मानसिक तनाव से ग्रस्त और जीवन के वास्तविक अर्थ की खोज में भटकते मनुष्य के लिए गीता का संदेश उतना ही प्रासंगिक है जितना वह सदैव रहा है । भगवद गीता भारत के आध्यात्मिक वांग्मय की अनुपम विभूति है। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि मेहता द्वारा विद्यार्थियों को सामूहिक प्रार्थना, गीता प्रेरणा गीत, श्लोक अनुपठन और गीता ज्ञान को जीवन के आचरण में उतारने हेतु संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर संस्कार पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवद गीता की प्रति विद्यालय को भेंट की गई।

