Site icon 24 News Update

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब पहुंचे गलियाकोट, आका मौला के दीदार के लिए देश विदेश से पहुंचे धर्मवलंबी, उर्स 1 अगस्त से

Advertisements

24 न्यूज अपडेट डूंगरपुर। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब बुधवार को डूंगरपुर के गलियाकोट पहुंचे। धर्मगुरू के दीदार के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी गलियाकोट पहुंचे। बोहरा समाज के लोगों ने उनका दीदार कर उम्रदराजी की कामना की। गलियाकोट उर्स गुरुवार से शुरू होगा। विश्व प्रसिद्ध पीर फखरुद्दीन की दरगाह पर सालाना उर्स की कल से आरंभ होने जा रहा है। दाऊदी बोहरा समाज की ओर से उर्स को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गलियाकोट दरगाह परिसर में बड़ा पांडाल लगाया गया है। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब सड़क मार्ग से होते हुए विशेष कार से डूंगरपुर के गलियाकोट पहुंचे। वहीं, सैयदना साहब के दीदार को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में दाऊदी बोहरा समाज के लोग भी गलियाकोट पहुंचे। सैयदना साहब के पहुंचते ही बोहरा समाज के लोगों ने उनके दीदार किए तो लोगों ने आका मौला के दीर्घायु होने की कामना की। वहीं, बड़ी संख्या में आए जायरीनों ने गालियाकोट दरगाह में जियारत कर अमन चैन की दुआएं मांगी।

Exit mobile version