Site icon 24 News Update

बी एन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला छात्र ईश्वर की कलाकृति सफलता के सात प्रतीक11, 000 रु. में बिकी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। बी एन पीजी महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर पेंटिंग्स बनाई गई जिसमें मास्टर्स ऑफ आर्ट्स प्रथम वर्ष के छात्र ईश्वर औदीच्य द्वारा बनाई गई पेंटिंग (सफलता के सात प्रतीक) को उदयपुर  के मयंक शर्मा के द्वारा 11,000रू. में खरीदा गया। विभागाध्यक्ष डॉ कंचन राणावत ने बताया कि ईश्वर औदीच्य इस प्रकार की रियलिस्टिक और मॉर्डन स्टाइल की पेटिंग पर काम कर रहे है साथ ही वे एक्रेलिक और मिक्स मीडिया में योग्यता रखते है। अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बीएन संस्थान के शताब्दी वर्ष में इस विशिष्ठ उपलब्धि पर बधाई देते हुए ईश्वर के उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय चैयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डा.महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड, विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ.निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर ईश्वर को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।

Exit mobile version