Site icon 24 News Update

बीडीओ ने घर घर जाकर किया शतायु पार पेंशन धारियों का सत्यापन

Advertisements

रिपोर्ट – दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट जयसमंद . जयसमंद पंचायत समिति के गातोड ग्राम पंचायत में वार्षिक पेंशन सत्यापन से वंचित शतायु पार पेंशन धारियों की पेंशन सत्यापन से वंचित रहने पर जयसमंद पंचायत समिति विकास अधिकारी दया चन्द यादव ने घर घर जाकर सत्यापन किया विकास अधिकारी दया चन्द ने बताया की गातोड़ ग्राम पंचायत निवासी शतायु पार दो महिला हिरकी बाई और दौली बाई के फिंगर,आइरिस नहीं आने के साथ ही पंचायत समिति मुख्यालय पर आकर सत्यापन करवाने में असमर्थ होने की जानकारी मिलने पर दोनों के घर जाकर जीवित होने का सत्यापन करते हुए बीडीओ की आईडी से ओटीपी के माध्यम से वार्षिक सत्यापन किया

Exit mobile version