24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 12 अगस्त, 2024। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय की की एन्टी रैगिंग समिति की ओर से छात्राओं के लिए रैगिंग के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. पीयूष चौहान, सहायक आचार्य विधि ने छात्राओं को रैगिंग संबंधी विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि रैगिंग करनेवाले के खिलाफ विधिक प्रावधान किये गये हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से रैगिंग करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करें जिससे इस प्रकार की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है। महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने कहा कि वैसे रैगिंग की प्रवृत्ति हमारे महाविद्यालय में नहीं है। फिर भी यदि कोई ऐसा करता पाया जाता हैं तो छात्राएं महाविद्यालय की एन्टी रैगिंग समिति के समक्ष अपनी बात रख सकती हैं। रैगिंग से बिना घबराये रैगिंग करने वाले के खिलाफ प्रशासन को तुरंत सूचित करें जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। एन्टी रैगिंग समिति की संयोजक डाॅ. माधवी राठौड़ ने छात्राओं को रैगिंग संबंधी विभिन्न तथ्यों को पीपीटी के माध्यम से साझा किया। इस अवसर पर समिति सदस्यों डाॅ. पंकज मरमट, डाॅ. नरेन्द्र राणावत आदि ने छात्राओं से रैगिंग के खिलाफ खड़े होने का संकल्पपत्र भरवाए। छात्राओं ने मुख्य वक्ता से रैंगिग संबंधी अपनी जिज्ञासा को प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य और नवागंतुक विद्यार्थीगण उपस्थित थे। इसी तरह के कार्यक्रम फार्मेसी, विधि, कृषि, बीएन स्नात्तकोत्तर पी जी महाविद्यालय, शिक्षा आदि विभागों में भी आयोजित किये गये और संकल्प प्रपत्र भरवाये गए। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ एम एस राठौड़ और रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़ ने भी अपने सन्देश में रैगिंग जैसी दुष्प्रवृतियों से दूर रहने की सलाह दी और यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों के लिए जारी गाइडलाइंस में एंटी रैगिंग कमेटी का गठन, छात्रों के साथ रेगुलर बातचीत और काउंसलिंग, हॉस्टल में औचक निरीक्षण और कैंपस में खतरे से निपटने के लिए सभी प्रवृतियों को आगाह किया गया है। कॉलेजों को एंटी रैगिंग अवेयरनेस पोस्टर्स लगाए गये हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.