Site icon 24 News Update

बासेड़ा में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर 148 दुग्ध उत्पादकों को 1 लाख 76 हज़ार 976रूपये का बोनस वितरण किया

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के फुलिया कलां उपखंड की बासेड़ा पंचायत में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बासेड़ा में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर बोनस वितरण किया गया।148 सदस्यों को 1लाख 76 हज़ार 976 रूपये का बोनस वितरण किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष गोपाल धाकड़ डेयरी सचिव देवकरण धाकड़ थे।पूर्व अध्यक्ष ने कहा डेयरी के माध्यम से दूध देने वाले सदस्य के बालक बालिकाओं को पढ़ाई को बया देने के लिए बालक को हजार और बालिकाओं को 1500 दिए जाते हैं।पशु खरीदने पर 10 हजार रुपए अनुदान चार कुटी मशीन खरीदने पर 14 हजार स्पर अनुदान की जानकारी और ग्राम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बासेड़ा में पूर्व सरपंच रामरतन धाकड़ व देवकरण धाकड़ ने कहा राज्य सरकार की योजनाएं चलाई जा रही कि जानकारी लेते रहे वहीं बताया कि दीपावली पर भीलवाड़ा सरस डेयरी 50पैसे अनुदान राशि व ग्राम सहकारी समिति 40पैसे का अनुदान दिया बासेड़ा सरस डेयरी अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामरतन धाकड़ मंच का संचालन देवकरण धाकड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में दिनेश धाकड़, सांवरिया धाकड़, महावीर वैष्णव, पप्पू वैष्णव, सत्यनारायण धाकड़, मदन मीणा, सुरेश मीणा, खन्नीराम धाकड़,रामचरण बहतरिया सभी मौजूद लोगों को बोनस दिया गया जो कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके उनको सूचना दे कर बोनस दिया जायेगा

Exit mobile version