
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. आज राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रोफेसर कर्नल शिव सिंह सरंगदेवोत कुलपति जनार्दन राय विद्यापीठ के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ၊ समारोह में बोलते हुए शेर सिंह चौहान ने कहा कि लम्बे समय से सरकार घोषणा करने के बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षको के ना तो स्थानान्तरण नीति बना रही है और ना ही स्थानान्तरण कर रही है , विगत चार सत्र से शिक्षको की डीपीसी नही होने का खामियाजा बालक भुगत रहे है , सरकार 2004 के बाद लगे कर्मचारियों के पुरानी पेंशन पर बार बार बयान देकर भ्रमित कर रही है , विगत दो वर्ष से प्रदेश 37000अधिशेष शिक्षकों का समायोजन नहीं कर रही है जिससे उनको प्रत्येक माह समय पर वेतन नहीं मिल रहा है၊ चौहान ने कहा कि सरकार से बार बार वार्ता के बाद भी इन समस्याओं का समाधान नहीं करके केवल आश्वासन दे रही है ऐसे में शिक्षकों से उन्होंने आह्वान किया कि इन समस्याओं का समाधान शिक्षकों के संघर्ष के समाधान के बलबूते ही संभव हो पाएगा၊
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कर्नल प्रोफेसर सारंगदेवोत ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक ही समाज की धुरी है अतः बालकों के पाठ्यक्रम में भारतीय सांस्कृतिक के मूल्यों का समावेश किया जाना जरूरी है तभी हम भावी पीढ़ी को संस्कारवान, चरित्रवान बना पाएगे ၊ आज की नवयुवा पीढ़ी को शिक्षा के संस्कारों का होना जरूरी बताया और आपने जोकर के द्बारा सर्कस में बताये चार गेंदों के उदाहरण के माध्यम से बताया कि व्यक्ति इसी तरह जीवन में स्वास्थ्य, सुख, आयु, परिवार का सही निर्माण कर पाता है |कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन व्यास , जिलाध्यक्ष प्रथम सतीश जैन , द्वितीय रुप लाल मीणा , सलुम्बर जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह शक्तावत, जिला सभाध्यक्ष चन्द्रशेखर परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए ၊ कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह राणावत ने किया ၊ कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षको की उपस्थिती रही ၊ संगठन का कल दोपहर 12 बजे से खुला मंच आयोजित होगा जिसमें शिक्षक अपनी समस्याओ के बारे में मंथन करेगे जिसे बाद में राज्य सरकार को प्रतिवेदन भेजा जाएगा ၊
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.