Advertisements
बांसवाड़ा हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा की ओर से 9 व 10 नवम्बर को दो दिवसीय वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डॉमिनेन्स अभियान के तहत कार्यवाही की गई। अधिकारियों के साथ ही समस्त वृताधिकारियोंयों के सुपरविजन में सभी थानों की ओर से 71 टीमों का गठन कर 301 पुलिस कर्मियों द्वारा 438 स्थानों पर दबिश देकर 258 अपराधियों को गिरफ्तारी किया गया। ाम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट आदि संघन्य अपराधियो मे वांछित अपराधियों की गिरफतारी की संख्या – 9, स्थाई वारन्टी, उदघोषित अपराधी / 299 दप्रसं में गिरफ्तारी की संख्या 18, गिरफतारी वारण्ट की गिरफ्तारी की संख्या 48, सामान्य प्रकरण वांछितों की गिरफ्तारी की संख्या 12, 129,170 बीएनएसएस में गिरफ्तारी – 169, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इस प्रकार कुल 258 लोगों को गिरप्तार किया गया।

