Site icon 24 News Update

बांसवाड़ा गोल्ड माइंस की नीलामी रोकी…

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान में लाइम स्टोन, गोल्ड माइंस सहित कई अन्य खनिजों की माइंस की नीलामी पर रोक लग गई है। खनिज विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश प्राप्त होने के बाद लोकसभा चुनाव के खत्म होने तक यह रोक प्रभावी की है। विभाग ने रोक के आदेशों में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला दिया है। इन ब्लॉक की नीलामी मार्च-अप्रैल में होनी प्रस्तावित थी। आपको बता दें कि खनिज विभाग की ओर से 14 मार्च को 53 लाइम स्टोन ब्लॉक, 6 मार्च को बांसवाड़ा में गोल्ड ब्लॉक, 3 एक्सप्लोरेशन लाइसेंस, कम्पोजिट लाइसेंस समेत अन्य खनिज माइंस के लिए अलग-अलग दिनों में निविदा निकाली थी। ब्लॉक में सबसे खास नीलामी बांसवाड़ा स्थित गोल्ड माइंस की थी। सोने की माइंस के दो ब्लॉक की नीलामी मई में प्रस्तावित थी। पिछले साल राज्य सरकार की ओर से हुए सर्वे में सोना मिलने की संभावना जताई गई थी व उसके बाद ब्लॉक की नीलामी का प्रस्ताव आया था। गोल्ड के अलावा अन्य मिनरल भी इन ब्लॉक में पाए गए थे। विभाग की ओर से बजरी खनन के लिए बोली पर फिलहाल रोक नहीं लगाई गई है। आपको बता दें कि नीलामी की निविदा से पहले राज्य सरकार ने हर ब्लॉक पर हाईकोर्ट से केवयिट ले रखी थी ताकि कोई केस करे तो सरकार स्टे मिलने से पहले अपना पक्ष रख सके।

Exit mobile version