Site icon 24 News Update

बस्सी उप जिला चिकित्सालय को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने कि जिला कलेक्टर से वार्ता, निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नही होने पर ग्रामीण कांग्रेस के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा: जाड़ावत

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट ओम जैन शंभूपुरा।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में स्वीकृत चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन से दूरभाष पर वार्ता की है, उन्होंने कहा है की भविष्य को ध्यान में रखते हुए उप जिला चिकित्सालय के लिए पूर्व में आवंटित भूमि को लेकर परस्पर असामंजस्य की स्थिति को देखते हुए अन्य उपयुक्त स्थान का चयन कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा की कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य की तत्कालीन गहलोत सरकार में पेश किए गए बजट में उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृति जारी कर वित्तीय स्वीकृति प्रदान होने के बार भूमि चयन एवं निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी, निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया था किंतु राज्य में सरकार बदलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों कि उदासीनता के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया जिससे कस्बे वासियों के साथ-साथ आसपास के गांवों को उप जिला चिकित्सालय स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से मेहरूम होना पड़ रहा है, उन्होंने कहा है की शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पता है तो ग्रामीण कांग्रेस के तत्वावधान मे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version